logo

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा जी कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं माननीय जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा जी कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा-बाघमारा व गांधी टोला के पास गंगा नदी के किनारे लगातार हो रहे कटाव स्थलों का निरीक्षण किया और प्रशासन को उचित कार्यवाई हेतु दिशा निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहना है कि मनिहारी विधानसभा अंतर्गत ही आमदाबाद प्रखंड के मेघुटोला से बबलाबन्ना गाँव का मामला बहुत ही गंभीर है। बबलाबन्ना गांव का लगभग पूरा हिस्सा गंगा नदी में समा गया है जिसमें तीन स्कूल समेत पूरा गाँव अब पूरी तरह से समापन के कगार पर है, लोग अपार समस्याओ का सामना कर रहे हैं। जिनके पास बसने के लिए जगह-जमीन नहीं उनका ठिकाना बिल्कुल बिखर गया है, उनको बसाने की एक बड़ी जिम्मेदारी सरकार की बहुत जल्द होनी चाहिए। ज्ञात रहे कि अहमदाबाद प्रखंड के बबलाबन्ना गाँव के साथ साथ झब्बूटोला, गुआगाछी भी कटाव के चपेट में है।
अब एक ऐतिहासिक और बहुत बड़ी आबादी वाला बबलाबन्ना गाँव के नदी में समाने के साथ साथ स्थानीय लोगों की वहीं की खेती की जमीन भी कट रही है जिसे बचाना बेहद जरूरी है।
अतः मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को एरिया इलाके की आवाज को पहुंचाते हुए कहना है कि बिहार सरकार बाघमारा गांधी टोला के साथ-साथ आमदबाद प्रखंड के बबलाबन्ना कटाव को लेकर भी गंभीरता दिखाते हुए अविलंब उचित करवाई का दिशा निर्देश दिया जाए। तथा कटिहार के कुर्सेला से लेकर आमदबाद तक तथा आजमनगर बांध को भी सही से निरक्षण करके कटाव रोकने के लिए जगह जगह रिंग बांध और कई जगह ठोकर की व्यवस्था की जानी चाहिए।

4
16596 views